LG पर Arvind Kejriwal जमकर बरसे, कहा-कौन होते है LG फैसला लेने वाले | Delhi Assembly | AAP VK Saxena

2023-01-17 16

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि LG हमारे सिर पर आकर बैठ गए हैं। हम टीचर्स को ट्रेनिंग लेने के लिए फिनलैंड भेजना चाहते हैं, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, लेकिन LG विनय कुमार सक्सेना टीचरों को ट्रेनिंग के लिए जाने से रोक रहे हैं। वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश नहीं मानते।

विधानसभा में चिल्लाते हुए केजरीवाल ने कहा- हैंडराइटिंग और स्पेलिंग की शिकायत करते हैं। वो हैं कौन। वो मेरे हेडमास्टर नहीं हैं। मैं जनता का चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं।

#ArvindKejriwal #DelhiAssembly #DelhiLG #AAP #VinaiKumarSaxena #HWNews #AamAadmiParty #BJP #DelhiCM #VidhanSabha #ChildEducation #Finland #TeachersProtest